प्रतापगढः आशुतोष तिवारी बने अहिप प्रतापगढ़ के जिलाध्यक्ष
July 28, 2025
प्रतापगढ़/सुल्तानपुर। रविवार को सुल्तानपुर में आयोजित हुई अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद की काशी प्रान्त योजना बैठक सम्पन्न हुई। उक्त बैठक में आगामी कार्यक्रमों जिसमें प्रत्येक मोहल्ले में हनुमान चालीसा केन्द्र स्थापना, अखण्ड भारत अभियान, त्रिशूल दीक्षा, शस्त्र पूजन आदि विषयों पर योजना बनाई गई । साथ ही जनसंख्या नियंत्रण कानून, लव जिहाद, लैंड जिहाद, रोहिंग्या और बांग्लादेशी घुसपैठियों को लेकर वर्तमान सरकार पर ज्ञापन के माध्यम से कानून बनाने के लिए दबाव बनाने पर जोर दिया जाएगा। प्रदेश संगठन मंत्री संजय दुबे ने बताया कि प्रतापगढ़ के पूर्व जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह उर्फ विमल को अनुशासन हीनता व संगठन विरोधी गतिविधियों के कारण तत्काल प्रभाव से बाहर करने की जानकारी दी तथा उनके स्थान पर पूर्व उपाध्यक्ष आशुतोष तिवारी निवासी बारघाट को अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद का जिला अध्यक्ष मनोनीत किया गया है। बैठक में केंद्रीय संगठन महामंत्री ईश्वरी प्रसाद जी के अलावा प्रांत कार्याध्यक्ष डॉ. वीरेन्द्र सिंह, प्रांत महामंत्री तरुण शुक्ल, उपाध्यक्ष मिश्रीलाल विश्वकर्मा, मंत्री डॉ. कात्यायनी शुक्ल, मंत्री सुधीर शुक्ल, अखिलेश तिवारी, विभागाध्यक्ष अमित कुमार मिश्र, राष्ट्रीय बजरंग दल प्रतापगढ़ के जिलाध्यक्ष धीरेन्द्र शर्मा व पूरे प्रान्त से आए विभिन्न जिलों से सैकड़ों अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे।