प्रतापगढ़। जिले में जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी की अध्यक्षता में कैम्प कार्यालय के सभागार में जिला उद्योग एवं व्यापार बन्धु की बैठक सम्पन्न हुई। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना के सम्बन्ध में उपायुक्त उद्योग अजय कुमार त्रिपाठी ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2025-26 में 1700 का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, योजना के तहत 3514 आवेदन पत्र प्राप्त हुये है और बैंकों को 2852 आवेदन पत्र बैंकों को प्रेषित किये गया है। बैंकों द्वारा 594 आवेदन पत्र स्वीकृत किया गया है तथा 459 आवेदन पत्र वितरण की कार्यवाही की गयी है। मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के सम्बन्ध में बताया गया कि वित्तीय वर्ष 2025-26 में 165 का लक्ष्य मिला है जिनमें से 95 आवेदन पत्र बैंकों को प्रेषित किये गये तथा 27 बैंकों द्वारा आवेदन पत्र स्वीकृत किये गये है और 25 आवेदन पत्रों पर वितरण की कार्यवाही की गयी है। इसी प्रकार एक जनपद एक उत्पाद (ओडीओपी) योजना की समीक्षा की गयी। जिलाधिकारी ने सभी बैंक समन्वयकों को कड़े निर्देश देते हुये कहा कि बैंकों में जो भी लम्बित पत्रावलियां है तत्काल उस पर कार्यवाही करते हुये नियमानुसार वितरण की कार्यवाही की जाये, इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरती जाये।
बैठक में उपायुक्त उद्योग ने उद्यमियों की समस्याओं के सम्बन्ध में अब तक की गयी कार्यवाही के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी। उद्यमियों ने बैठक के दौरान अपनी-अपनी समस्याओं को जिलाधिकारी के समक्ष अवगत कराया जिस पर जिलाधिकारी ने उद्यमियों को आश्वस्त करते हुये कहा कि जो भी शिकायतें है उसको लिखित रूप में दें जिससे नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही की जा सके। इसी प्रकार व्यापार बन्धु की बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डा0 दिव्या मिश्रा, डीएफओ जगदम्बिका प्रसाद, अग्रणी बैंक प्रबन्धक गोपाल शेखर झा, उपायुक्त राज्य कर वेगराज सिंह व अन्य सम्बन्धित अधिकारी एवं उद्यमी रोशन लाल ऊमरवैश्य, अनुराग खण्डेलवाल एवं व्यापारी उपस्थित रहे।