बाराबंकी। जिले में शिक्षा से वंचित बच्चों को दोबारा स्कूल से जोड़ने के लिए एक बड़ी पहल की जा रही है। बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा ष्शारदा कार्यक्रमष् के अंतर्गत 7 से 14 वर्ष आयु वर्ग के 396 आउट ऑफ स्कूल बच्चों को पढ़ाने के लिए 44 विद्यालयों में विशेष प्रशिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी।जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सन्तोष कुमार देव पाण्डेय ने बताया कि यह प्रशिक्षक अस्थायी रूप से नियुक्त किए जाएंगे, जिनका कार्यकाल 31 मार्च 2026 तक रहेगा। इन प्रशिक्षकों को प्रति माह 4000 रूपये का मानदेय दिया जाएगा। नियुक्ति विद्यालय प्रबंध समिति के माध्यम से की जाएगी और सेवानिवृत्त अध्यापकों को वरीयता दी जाएगी। आवश्यकता पड़ने पर डीएलएड, बीटीसी, बीएड उत्तीर्ण अथवा केवल स्नातक अभ्यर्थियों को वालंटियर के रूप में चयनित किया जाएगा।जिला समन्वयक सामुदायिक सहभागिता नन्दन पाण्डेय ने बताया कि जिले के जिन क्षेत्रों में 5 या अधिक आउट ऑफ स्कूल बच्चे हैं, वहां ये विशेष प्रशिक्षक कार्यरत होंगे।
निन्दूरा में सर्वाधिक 103, हरख में 46, सूरतगंज में 44, बंकी में 38, नगर क्षेत्र में 28, बनीकोडर में 25, हैदरगढ़ में 23, सिरौलीगौसपुर में 19, फतेहपुर में 14, पूरेडलई में 12, देवा में 7, जबकि सिद्धौर व त्रिवेदीगंज में 6-6 बच्चों को पढ़ाने के लिए विद्यालय चिन्हित किए गए हैं।
इसके अतिरिक्त, 684 ऐसे बच्चे भी हैं जो पांच से कम संख्या वाले ग्राम पंचायतों में रहते हैं। इन्हें स्कूलों में नामित नोडल शिक्षक प्रशिक्षण देंगे।