एली अवराम संग डेटिंग पर आशीष चंचलानी ने तोड़ी चुप्पी, कही डाली ये बात
July 22, 2025
आशीष चंचलानी और एली अवराम पिछले काफी वक्त से चर्चा में हैं. उनकी एक रोमांटिक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी. जिसके बाद फैंस दोनों को कपल मानने लगे. लेकिन बाद में पता चला कि ये सब उनके म्यूजिक वीडियो के प्रमोशन का हिस्सा था. वहीं अब एली संग डेटिंग की खबरों पर आशीष ने खुद चुप्पी तोड़ी और हैरान कर देने वाल बयान दिया. जानिए वो क्या बोले....
दरअसल हाल ही में सोशल मीडिया पर आशीष चंचलानी का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में वो एली अवराम संग नजर आ रहे हैं. वीडियो में आशीष एक्ट्रेस संग डेटिंग पर बात करते दिखे. उन्होंने कहा कि, "मैं इस इंसान को कभी डेट नहीं कर सकता. मुझे पागल कुत्ते ने नहीं काटा है. क्योंकि एली के साथ तो काम करना ही बहुत मुश्किल है. मैंने सिर्फ मजाक किया था. लेकिन हमें उम्मीद नहीं थी कि ये इतना बड़ा हो जाएगा.."
दरअसल आशीष और एली ने जो फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की थी उसमें आशीष एली को अपनी बाहों में समेटे दिख रहे हैं. वहीं एली के हाथों में फूलों का एक गुलदस्ता भी दिखाई दे रहा है. इस फोटो को शेयर करते हुए आशीष ने कैप्शन में लिखा था कि ‘फाइनली..’
तस्वीर के सामने आते ही लगातार चर्चाएं शुरू हो गई थी और हर कोई मान रहा था कि आशीष और एली अब एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. आशीष और एली के फ्रेंड्स और फैन्स ने दोनों को इस तस्वीर पर शुभकामनाएं भी देना शुरू कर दिया था. हालांकि इस बीच किसी ने ये भी कमेंट किया था कि ये एक म्यूजिक वीडियो शूट की तस्वीर है.
बता दें कि आशीष और एली का गाना ‘चंदनिया’ हाल ही में रिलीज हुआ है. जिसे विशाल मिश्रा ने गाया है और इसके बोल सईद क़ादरी ने लिखे हैं. गाने में दोनों की केमिस्ट्री सभी को बेहद पसंद आई है.