बीसलपुरः निशा गर्ल्स इंटर कॉलेज में कैरियर कार्यशाला, पूर्व मंत्री फूल बाबू ने दिए सफलता के टिप्स! अच्छी तालीम ही बनाती है जीवन खुशहाल- अनीस अहमद खां
July 13, 2025
बीसलपुर। निशा गर्ल्स इंटर कॉलेज में आयोजित कैरियर कार्यशाला के दौरान पूर्व मंत्री एवं विद्यालय के प्रबंधक अनीस अहमद खां उर्फ फूल बाबू ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में खुशहाली प्राप्त करने के लिए अच्छी शिक्षा अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि लक्ष्य प्राप्ति के लिए मेहनत, समर्पण और अनुशासन जरूरी है।उन्होंने छात्राओं को बोर्ड परीक्षा की तैयारी, समय प्रबंधन, नियमित उपस्थिति और माता-पिता व शिक्षकों के प्रति आदर का संदेश दिया। विद्यालय के मैनेजिंग डायरेक्टर अहमद रजा खां ने कहा कि स्कूल वह संस्था है जहाँ से विद्यार्थी का भविष्य तय होता है। प्रधानाचार्य अर्चना तिवारी ने कहा कि अनुशासन से ही सफलता मिलती है। कार्यशाला में छात्राओं को विषय चयन और परीक्षा संबंधी जानकारी दी गई।