उन्नाव: उच्च प्राथमिक विद्यालय की बालिकाओं को हरे रंग की चूड़ियां भेंट करके मनाया गया सावन
July 24, 2025
उन्नाव। जिले के अजगैन में शिक्षिका स्नेहिल पांडेय द्वारा विद्यालय में नए नामांकन वाली एवं पहले से अध्ययनरत छात्राओं को चूड़ियां भेंट की गईं।और उनके लिए सावन की शिवरात्रि में ईश्वर से प्रार्थना की गई कि वह शिक्षा दीक्षा में अपना नाम कमाएं और आगे बढ़ें ।ज्ञात हो कि विद्यालय में इस समय राष्ट्रीय आय एवं योग्यता की तैयारी कराई जा रही है, साथ ही निपुण भारत मिशन के तहत ऑनलाइन सर्वे के माध्यम से भी छात्रों को विभिन्न प्रकार के प्रश्नों का अभ्यास कराया जाता है।जिसके लिए एक तयबद्ध प्रक्रिया के तहत विद्यालय की प्रार्थना सभा में विभिन्न प्रकार के सामान्य ज्ञान के प्रश्नों का रिवीजन कराया जाता ळें तथा उसी के क्रम में आज सावन के महीने में शिवरात्रि के अवसर पर छात्रों को चूड़ियां भेंट की गईं।छात्राओं ने प्रसन्नता व्यक्त की और हैप्पीनेस पाठशाला के अध्याय में कुछ और लम्हे जुड़ गए। इस अवसर पर सभी शिक्षक गण उपस्थित थे और विद्यालय की भोजन माताओं को भी चूड़ियां भेंट की गईं।