उन्नाव। जिले में व्याप्त जलभराव की समस्या को लेकर भाजपा नेता अरुण दीक्षित ने अनोखे अंदाज में विरोध जताया। शनिवार को उन्होंने अपने मोहल्ले में भरे गंदे पानी में ही कुर्सी डालकर बैठकर नगर पालिका प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जताई। यह मामला उन्नाव के आवास विकास कॉलोनी के सी ब्लॉक का है, जहां कई दिनों से जलभराव की समस्या बनी हुई है।अरुण दीक्षित, जो उत्तर प्रदेश विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित के पुत्र हैं, नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि वार्ड में जल निकासी की व्यवस्था पूरी तरह चरमरा चुकी है और नगर पालिका प्रशासन इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है। दीक्षित ने बताया कि स्थिति इतनी खराब है कि लोग अपने घरों तक ठीक से नहीं जा पा रहे। उन्होंने खुद भी मोहल्ले में फैले जलभराव के कारण अपने घर में प्रवेश करने से इनकार कर दिया।
उन्होंने यह विरोध प्रदर्शन अपने घर के बाहर ही किया, जहाँ घुटनों तक भरे पानी में उन्होंने कुर्सी डालकर बैठने का फैसला किया। उनका कहना था कि जब तक अधिकारी समस्या को संज्ञान में नहीं लेते और समाधान नहीं होता, तब तक यह विरोध जारी रहेगा। उन्होंने इस विरोध प्रदर्शन की तस्वीरें और वीडियो अपनी फेसबुक पर भी पोस्ट कीं, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।अरुण दीक्षित ने कहा कि जनता को बुनियादी सुविधाएं देना प्रशासन की जिम्मेदारी है और जब लोग परेशान हो रहे हों, तब जनप्रतिनिधि का चुप रहना गलत है। उन्होंने ईओ से इस मामले में तुरंत कार्रवाई की मांग की और चेतावनी दी कि यदि स्थिति नहीं सुधरी, तो वह आंदोलन को और उग्र करेंगे।