मैनपुरी: तहसीलदार और थाना प्रभारी ने सुनी शिकायतें
July 12, 2025
किशनी/ मैनपुरी। शनिवार को थाने पर आयोजित समाधान दिवस में पहुंचे तहसीलदार घासीराम और थाना प्रभारी ललित भाटी ने लोगों की शिकायतों को सुना,इस मौके पर 16 लोगों ने अपनी शिकायते दर्ज कराई जिसमें से चार का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया,इस मौके पर मौजूद सभी तहसील स्टाप से तहसीलदार ने कहा कि शिकायतों का निस्तारण समय से करे,बरसात के समय पर जमीनों के मामले बढ़ जाएंगे जिस कारण सभी राजस्व कर्मी नाप तौल और पैमाईश में पारदर्शिता रखे किसी भी काश्तकार के साथ कोई अन्याय न हो पाए,आपसी तालमेल से अगर जमीनी विवाद निपट सके तो निपटाए विवाद की स्थित पर किसी भी कीमत पर पैमाईश न की जाए,थाना प्रभारी ने कहा कि बिना लेखपाल और कानूनगो के पुलिस पैमाईश या भूमि संबंधी मामलों में नहीं जाएगी,पैमाईश से पहले राजस्वकर्मी थाने पर पूरा विवरण का तस्करा डलवाएंगे,लापरवाही के कारण जौनपुर में पूरा थाना सस्पेंड हुआ है,इस अवसर पर कानूनगो अरविंद यादव,ब्रजेश कठेरिया,लेखपाल रवि यादव,स्वदेश कुमार,रुचि यादव,राजेश शाक्य,हर्षवर्धन सिंह,संदीप कुमार,आदि मौजूद थे।