लखनऊ। लखनऊ जिले के मलिहाबाद क्षेत्र में घर की बिजली नही आने के कारण बांस से केबल सही कर रहा युवक करेंट की चपेट में आ गया और वह गिर गया परिजन उपचार के लिए सीएचसी ले गये जहा डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
रहीमाबाद थाना क्षेत्र में अंकित 26 निवासी ग्राम तरौना जो शनिवार सुबह घर में बिजली नही आने के कारण एक बॉस लेकर केबल सही कर रहा था उस समय हल्की-हल्की बारिश भी हो रही थी। जिस कारण बास गीला हो गया था और उसमें करंट उतर आया करंट लगने से युवक जमीन पर गिर गया।अंकित को जमीन पर पड़ा देख परिजन उसे उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।घटना की जानकारी पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।मृतक अंकित के परिवार में मां मुन्नी तथा बहन निधि,दीपांशी और भाई जितेंद्र,दीपक,गोलू,प्रियांशु है।अंकित का विवाह तय हो चुकी था सर्दियों में विवाह होने को लेकर परिवार में खुशी का माहौल था।