प्रतापगढ़/बाबागंज। खुद की पाली हुई गायों को गौशाला में छोड़ने गए युवकों ने गौशाला का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। वीडियो अपलोड होने के बाद गौशाला की स्थिति की जांच सम्बंधित अधिकारियों ने की और गौशाला में हुई खांमियो को सुधार करने का निर्देश दिया।
बाबागंज ब्लाक के रायगढ़ गांव के रहने वाले कुछ युवक दो दिन पूर्व अपनी पाली हुई गायों को वृद्ध होने एवं दूध न देने पर गौशाला में छोड़ने के लिए गए तो उन युवकों ने गौशाला का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। वीडियो में दो गायों को बीमार एवं गाय को मृत बताया जा रहा है। वीडियो वायरल हो जाने के बाद बीडीओ, डीडीओ एवं सीवीओ ने गौशाला पहुँचकर वायरल वीडियो की सत्यता की जांच की। वायरल वीडियो के आधार पर जब केयर टेकर रामबदन यादव से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि उनके ही गांव के कुछ युवक अपनी पाली हुई गायों को जो दूध देना बंद कर दी थी, उनको छोड़ने गौशाला लेकर आए थें और तभी गौशाला का वीडियो बना लिया। उन्होंने बताया कि दो गाय बीमार थी, जिसकी सूचना उन्होंने पशु चिकित्सक कर्मी को दे दी थी और रात में एक बछड़ा मर गया था, उसकी भी सूचना उन्होंने ग्राम प्रधान को दे दिया था। ग्राम प्रधानपति सुरेंद्र यादव ने बताया कि मृत बछड़े के अंतिम संस्कार के लिए जेसीबी बुलाई गई थी लेकिन कहीं फंस जाने वो नही आ पाई थी। बीमार वृद्ध गायों की विशेष देखभाल एवं कराई जा रहा है। प्रधानपति का कहना है कि चुनाव नजदीक होने के कारण उनको बदनाम करने के लिए कुछ विरोधियों द्वारा ऐसा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अब बिना संबधित अधिकारियों के आदेश के किसी भी व्यक्ति का निजी गौवंश गौशाला में नही लिया जाएगा। बीडीओ बाबागंज राजेन्द्र नाथ पांडेय का कहना है कि गौशाला निराश्रित गौवंशो के लिए है न कि व्यक्तिगत गौवंशों के लिए हैं, जिन व्यक्तियों ने अपनी निजी गायों को ले जाकर गौशाला में छोड़ा है, उनके खिलाफ नोटिस जारी करके कार्यवाही की जाएगी। डीडीओ के.एन.पांडेय का कहना है कि जांच रिपोर्ट तैयार करके अधिकारियों को भेजी जा रही है और जो भी व्यक्ति अपने निजी गौवंशो को गौशाला में छोड़ने जा रहें हैं, उनके खिलाफ कार्यवाही की कराई जाएगी।