उन्नाव । जिले के गंगाघाट थाना क्षेत्र में एक मानवीय संवेदनाओं से जुड़ी घटना सामने आई है। यहां दलदल में फंसी एक गाय की जान बचाने के लिए स्थानीय लोगों और पुलिस ने मिलकर सराहनीय कार्य किया।जानकारी के अनुसार, गंगाघाट थाना क्षेत्र में स्थित एक नाले के पास अचानक एक गाय दलदल में फंस गई। गाय के फंसने से वह लगातार तड़पने लगी। मौके से गुजर रहे लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। सूचना पाकर गंगाघाट थाने में तैनात सिपाही योगेश प्रजापति तुरंत मौके पर पहुंचे। उन्होंने न केवल स्थानीय ग्रामीणों से मदद मांगी बल्कि पास से जेसीबी मशीन भी मंगवाई।
जेसीबी की मदद से दलदल के आसपास की मिट्टी हटाई गई, ताकि गाय को सुरक्षित निकाला जा सके। ग्रामीणों और पुलिसकर्मी ने रस्सियों के सहारे गाय को बाहर खींचा। करीब आधे घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद गाय को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
इस पूरे बचाव अभियान का वीडियो किसी ग्रामीण ने मोबाइल में रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर डाल दिया। वीडियो तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे सिपाही योगेश प्रजापति खुद दलदल के पास जाकर गाय को निकालने में लगे हुए हैं।गाय के सुरक्षित बाहर आने के बाद ग्रामीणों ने खुशी जाहिर की और सिपाही योगेश प्रजापति की जमकर सराहना की।