प्रतापगढ़/बाबागंज। बैंक में डीडी बनवाने गए ग्राहक के साथ बैंक मैनेजर एवं कैशियर ने अभद्रता किया। बैंक में करीब ढाई घण्टे बैठाने के बाद भी बैंक मैनेजर डीडी न बनवाकर ग्राहक का पैसा वापस कर दिया और बैंक में डीडी बनवाने के इंतजार कराने के एवज में एसी में बैठने का चार्ज भी काट लिया।बैंक मैनेजर एवं कैशियर के घटिया हरकतों की शिकायत डीएम से की गई है।
बाबागंज ब्लाक के भैसाना गांव के रहने वाले अजय मौर्य पुत्र रामफल मौर्य का राजापुर बाजार में स्थित एसबीआई में खाता है। मंगलवार को वे बीस हजार का डीडी बनवाने के लिए बैंक गए थें। सारे कोरम पूरा करने के बाद बैंक मैनेजर एवं कैशियर ने उनको कुछ देर में डीडी बनाकर देने का आश्वासन दिया लेकिन करीब ढाई घण्टे बैंक में बैठने के बाद भी जब डीडी नही बना तो अजय ने बैंक मैनेजर से डीडी के सम्बंध में जानकारी चाही तो बैंक मैनेजर एवं कैशियर उनसे अभद्रता करने लगे और पुलिस बुलाकर जेल भेजने की धमकी भी दी। कैशियर ने तो सारी हदों को तोड़ते हुए जल्दी डीडी बनाने के एवज में रिश्वत की मांग कर डाली। रिश्वत की मांग पूरी न होने पर डीडी को निरस्त करके पैसे को अजय के खातें में ट्रांसफर कर दिया। अजय द्वारा डीडी बनवाने के लिए दिए गए अतिरिक्त शुल्क 100 रुपए को पुनः वापस मांगने पर मैनेजर द्वारा ढाई घण्टे बैंक में बैठने के नाम पर काट लिया गया। बैंक कर्मियों द्वारा की गई अभद्रता एवं मनमानी की शिकायत अजय डीएम से की है।