Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

शाहबाद: ऊर्जा मंत्री के पत्र के बाद भी नगर पालिका परिषद आवाल द्वारा लगाए गए पोलो के ऊपर से नहीं हटी हाई टेंशन लाइन! हाई टेंशन लाइन से पोलों पर लगी लाइटों पर हो रहे है ब्लास्ट बड़ी दुर्घटना की संभावना


शाहबाद। नगर पालिका परिषद द्वारा पुरैना तिराहा से स्टेशन मोड़ तक पोल लगवाकर लाईटे लगवाई गई है, जिसके उपर वर्तमान में विद्युत विभाग द्वारा स्वर्ण पैलेस से अलीगंज गेट तक 33 के०वी०ए० की हाईटेंशन लाईन डाली गई है जिससे पालिक द्वारा लगवाये गये पोल 33 के०वी०ए० की हाईटेंशन लाईन के नीचे आ रहे है एवं लाईटों को सही करने में असुविधा हो रही है। इस सम्बन्ध में परिषद द्वारा अधिशासी अभियन्ता, विद्युत वितरण खण्ड-आंवला को पत्र प्रेषित किये गये परन्तु अभी तक कोई भी कार्यवाही नहीं की गई है। इस सम्बन्ध में ऊर्जा मंत्री, ए०के०शर्मा, उ०प्र० शासन लखनऊ को भी एक पत्र  29 अप्रैल को प्रेषित किया गया जिसका संज्ञान लेते  हुए दिनांक 05.05.2025 को संबंधित विभाग को निर्देशित किया गया तथा आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रबंध निदेशक, मध्यांचल विद्युत वितरण निगम को भेजा गया है परन्तु इस पत्र पर भी अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है।वर्ष ऋतु चल रही है जिससे 33 के०वी०ए० की हाईटेंशन लाईन से परिषद द्वारा लगवायी गयी लाईटों में ब्लास्ट होने से खराब हो गयी है इससे पूर्व भी दर्जनों लाईटे खराब हो चुकी है। जिससे परिषद की लाखों रुपयों की क्षति हो रही है। नगर पालिका परिषद आंवला द्वारा

अधिशासी अभियन्ता, विद्युत वितरण खण्ड-आवला मांग की गई है कि  33 के०वी०ए० की हाईटेंशन लाईन को पोल के उपर से हटवाए  जाए एवं अन्डरग्राउन्ड कराई जाए जिससे कोई भी दुर्घटना घटित न हो सकें।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |