छिबरामऊ/कन्नौज। ग्राम लक्षीराम नगला स्थित कैंप कार्यालय पर जिला पंचायत अध्यक्ष प्रिया शाक्य ने विद्युत विभाग के अभियंताओं के साथ क्षेत्र की विद्युत समस्याओं पर चर्चा की।
प्रिया शाक्य ने विकासखण्ड छिबरामऊ के ग्राम भारापुर में 8-10 विद्युत कनेक्शन धारकों के लिए केबिल व ट्रांसफार्मर की व्यवस्था और मकानों के ऊपर से गुजर रही 11 हजार केवी की हाईटेंशन (एचटी) लाइन हटाने की मांग रखी। उन्होंने बताया कि इस लाइन से गांव में कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं।
अधीक्षण अभियंता अशोक कुमार ने स्पष्ट किया कि एचटी लाइन पहले से मौजूद थी, जबकि मकान बाद में बने। उन्होंने कहा कि लाइन हटाने के लिए बजट नहीं है, लेकिन निधि उपलब्ध होने पर इसे हटाया जा सकता है। जिला पंचायत अध्यक्ष ने ग्रामीण क्षेत्रों में निर्धारित कटौती के अतिरिक्त होने वाली बिजली कटौती पर भी चिंता जताई और सुधार की मांग की। इस पर अधीक्षण अभियंता ने अधिशासी अभियंताओं मगन सिंह और राजीव कुमार भारती को कटौती के समय के अलावा यथासंभव विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने स्मार्ट मीटर की सुविधा और यूपीपीसीएल के कंजूमर ऐप के माध्यम से बिजली खपत व बिल भुगतान की जानकारी दी। उन्होंने जनपद कन्नौज के अन्तर्गत विद्युत सुधार से सम्बन्धित योजनाओं के कार्याे की विवरण पुस्तिका भी जिला पंचायत अध्यक्ष को भेंट की। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष शैलेंद्र गुप्ता लालू ने तीनों अभियंताओं को अंग वस्त्र पहनाकर सम्मानित किया।