बीसलपुरः भाकियू भानु की महापंचायत में उठी किसानों की समस्याएं! जिला पंचायत सदस्य पति नितिन पाठक ने कहा -किसानों की हर लड़ाई में साथ
July 14, 2025
बीसलपुर। नवीन मंडी समिति प्रांगण में भारतीय किसान यूनियन (भानु) द्वारा महापंचायत का आयोजन किया गया, जिसमें किसानों की समस्याओं को लेकर एसडीएम नागेंद्र पांडे को ज्ञापन सौंपा गया।मुख्य अतिथि नितिन पाठक ने किसानों के शोषण, फसल के उचित दाम, बैंकिंग प्रणाली में व्याप्त दलाली, आवारा पशुओं से फसल को नुकसान जैसे मुद्दों पर आक्रोश जताया। उन्होंने आश्वासन दिया कि हर स्तर पर किसानों के साथ खड़ा रहूंगा।जिलाध्यक्ष भजनलाल क्रोधी ने कहा कि सरकार केवल वादे कर रही है, जमीनी हकीकत इससे अलग है। आवारा पशु, बंदरों का आतंक और गौशालाओं की अनदेखी प्रशासन की गंभीर लापरवाही का परिणाम है।इस मौके पर लाल मिश्रा, मीना सिंह भदौरिया, नरेंद्र गंगवार, शेखर, शिवम तिवारी सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।