बीसलपुर। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समारोह के अंतर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना की तीनों इकाइयों द्वारा स्लोगन लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य डॉ. अलका मेहरा के मार्गदर्शन और डॉ. दरख्शां के वक्तव्य से हुआ। छात्राओं ने आजादी के अमर सेनानियों के बलिदान से प्रेरित होकर राष्ट्रभक्ति से परिपूर्ण स्लोगन प्रस्तुत किए।निर्णायक मंडल में डॉ. चंद्रप्रभा गंगवार, डॉ. पूर्णिमा भारद्वाज, डॉ. जगदंबा कुमार गोंड शामिल रहे। कार्यक्रम संयोजन में डॉ. रजत गंगवार, डॉ. रोहित पटेल, डॉ. महेंद्र पाल व कॉलेज स्टाफ का विशेष योगदान रहा।