बीसलपुर। वृंदावन धाम से आईं प्रसिद्ध कथावाचिका रति दासी ने बड़ा देवी मंदिर में आयोजित श्रीराम कथा के दौरान भक्तों को श्रीरामचरितमानस का महत्व बताया। उन्होंने कहा कि रामकथा केवल श्रवण नहीं, बल्कि जीवन के व्यवहार में लाने योग्य शिक्षाएं देती है।
कथावाचिका ने कहा कि गोस्वामी तुलसीदास ने मानस के माध्यम से पारिवारिक, सामाजिक व आध्यात्मिक मूल्यों की पुनर्प्रतिष्ठा की। श्रद्धा व विश्वास को भवानी-शंकर का प्रतीक बताते हुए उन्होंने रामकथा को मुक्ति का साधन बताया।कथा समापन के उपरांत श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया। कार्यक्रम की व्यवस्थाओं में पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि अमन जयसवाल उर्फ निक्की, संजीव नाथ अग्रवाल एडवोकेट, दिनेश अग्रवाल, गोपाल कृष्ण अग्रवाल आदि का विशेष योगदान रहा।