जामोः चौकी मे लगा ताला , कौन सुनेगा फरियाद
July 26, 2025
जामो/अमेठी। थाना क्षेत्र जामो की चैकी गोरियाबाद जहां पर ताला बंद आखिर कौन सुनेगा फरियाद यहां चैकी इंचार्ज के रूप में गोपाल मणि मिश्रा का बोर्ड लगा हुआ है परंतु यहां कोई नहीं है यहां कोई चैकी इंचार्ज के साथ में कुछ सिपाही और चैकीदार की भी तैनाती होगी लेकिन मौके पर कोई मौजूद नहीं है यहां पे तला बंद है यदि कोई फरियादी यहां पर आये तो उसे वापस जाना पड़ेगा यहां पर किसी चैकीदार ही सही या कोई सिपाही ही सही उपस्थिति रहनी चाहिए लेकिन कोई यहां पर नहीं है।