गौरीगंज: जनता की समस्याओं से रूबरू हुए सांसद के0एल0 शर्मा
July 26, 2025
गौरीगंज/अमेठी। केंद्रीय कांग्रेस कार्यालय गौरीगंज में सांसद द्वारा आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में स्थानीय जनता ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। यह कार्यक्रम क्षेत्र की ज्वलंत समस्याओं को लेकर आयोजित किया गया था, जिसमें जनता ने अपनी समस्याएं खुलकर रखीं। जल आपूर्ति, बिजली कटौती, सड़कें जर्जर होने, शिक्षा व स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली जैसी अनेक समस्याएं लोगों ने सांसद के समक्ष रखीं।सांसद ने न केवल प्रत्येक व्यक्ति की बात को गंभीरता से सुना, बल्कि संबंधित अधिकारियों को मौके पर ही आवश्यक निर्देश दिए। जनसुनवाई के दौरान सांसद ने यह भी आश्वासन दिया कि सभी समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जाएगा। उन्होंने यह स्पष्ट किया कि जनता की समस्याएं सुनना और उनका निराकरण करना ही जनप्रतिनिधि का असली धर्म है।इस कार्यक्रम की सबसे बड़ी विशेषता यह रही कि यह सिर्फ एक औपचारिकता नहीं थी, बल्कि इसमें समाधान की स्पष्ट मंशा दिखाई दी। जनभागीदारी और पारदर्शिता के इस प्रयास की लोगों ने भी सराहना की। कई वर्षों से लंबित पड़ी समस्याओं पर तुरंत कार्रवाई की पहल से जनता में विश्वास की भावना जगी है। इस प्रकार की जनसुनवाई कार्यक्रम लोकतंत्र की आत्मा को मजबूत करते हैं, जहाँ जनप्रतिनिधि सीधे जनता से संवाद कर सकें। यदि इसी तरह निरंतर और ईमानदारी से समस्याओं का संज्ञान लिया जाए, तो जनकल्याण सुनिश्चित किया जा सकता है। सांसद की यह पहल निश्चित ही अनुकरणीय है और अन्य जनप्रतिनिधियों को भी इससे प्रेरणा लेनी चाहिए। कि विगत वर्षो से सहज,सुलभ अत्यंत मृदुभाषी सांसद निरंतर अमेठी क्षेत्र की सम्मानित जनता के बीच रहते हैं कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंघल,प्रेम नरायन तिवारी,विजय पासी,राम बरन कश्यप,मुन्ना त्रिसुंडी,राजेश श्रीवास्तव,प्रवक्ता अनिल सिंह क्षेत्र के वरिष्ठ समाजसेवी एवं कांग्रेस पदाधिकारी मौजूद रहे।