संग्रामपुर: आरओ- एआरओ परीक्षा की तैयारी का जायजा लेने पहुंची पुलिस कप्तान
July 26, 2025
संग्रामपुर/अमेठी। रविवार 27 जुलाई को आर ओ-एआरओ(समीक्षा अधिकारी - सहायक समीक्षा अधिकारी) की परीक्षा आयोजित होनी है । परिक्षा सकुशल कराने के लिए जिले के अधिकारी सभी परीक्षा केंद्र पर जाकर सुरक्षा व्यवस्था के साथ पेय जल, शौचालय आदि सम्बंधित व्यवस्था को देख रहे हैं।इसी क्रम में अमेठी मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल और अमेठी पुलिस कप्तान अर्पणा रजत कौशिक संग्रामपुर क्षेत्र के इण्टर कॉलेज कालिकन धाम पहुंचकर परीक्षा केंद्र ,परीक्षा कक्ष, पेयजल व्यवस्था साफ सफाई के साथ सीसीटीवी कैमरे व प्रकाश व्यवस्था को देखा । परीक्षा में शामिल सभी व्यवस्थाएं ठीक पाई गई।सभी परीक्षा कक्ष की खिड़कियों पर जाली लगा दी गई है।साथ ही मोबाइल व बैग रखने की व्यवस्था के लिए जगह बनाई गई।भारी पुलिस बल परीक्षा केंद्र पर तैनात रहेगा।नोडल अधिकारी द्वारा समय पर प्रश्नपत्र व्यवस्था कराने की जिम्मेदारी रहेगी। प्रवेश सुबह 8 बजे से मात्र45 मिनट के लिए होगा 8 बजकर 45 मिनट पर परीक्षार्थियों का प्रवेश वर्जित कर दिया जाएगा।इस केंद्र 384 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। निरीक्षण के दौरान प्रधानाचार्य आरपी सिंह,खंड शिक्षा अधिकारी संग्रामपुर शशांक मिश्रा,थाना प्रभारी संग्रामपुर बृजेश सिंह , उपनिरीक्षक राम प्रकाश यादव सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा ।