पीलीभीतः बालाजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में विदाई समारोह एवं कैंपस प्लेसमेंट का भव्य आयोजन
July 26, 2025
पीलीभीत। बालाजी निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में शनिवार को सत्र 2023-2025 के प्रशिक्षणार्थियों के लिए विदाई समारोह एवं कैंपस प्लेसमेंट कार्यक्रम का आयोजन अत्यंत उत्साह और गरिमा के साथ किया गया।इस अवसर पर बालाजी एजुकेशनल सोसाइटी के अध्यक्ष रणवीर सिंह, प्रबंधक दीपक सक्सेना तथा संस्थान के प्रधानाचार्य विकास सक्सेना मुख्य रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता रणवीर सिंह ने की। उन्होंने अपने संबोधन में विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दीं।कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा कैंपस प्लेसमेंट, जिसमें संस्थान के 52 छात्रों का चयन बालाजी प्रसार विंडल्स, सितारगंज (उत्तराखंड) में हुआ। चयनित विद्यार्थियों को मंच पर बुलाकर सम्मानित किया गया। संस्थान के प्रबंधक दीपक सक्सेना ने बताया कि “संस्थान की गुणवत्ता और विद्यार्थियों की मेहनत का ही परिणाम है कि बड़ी प्रतिष्ठित कंपनियां यहां से चयन कर रही हैं।”कार्यक्रम का संचालन अनुरुद्ध श्रीवास्तव एवं भावना गंगवार द्वारा किया गया। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया। मंच से छात्रों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी गईं और हर वर्ष इस प्रकार के आयोजन की परंपरा बनाए रखने की बात कही गई।विदाई समारोह में मिस्टर फेयरवेल “हर्ष श्रीवास्तव” एवं मिस फेयरवेल “रघु गुप्ता” को चुना गया।मुख्य अतिथि विकास सक्सेना द्वारा समापन भाषण में छात्रों को प्रेरणादायक संदेश दिया गया। कार्यक्रम का संपूर्ण समन्वय तेज बहादुर वर्मा, केशव राठौर, भगवंत सक्सेना और अमित श्रीवास्तव ने किया।