शाहबाद: हादसों को दावत दे रहा पोल दिखा रहा है बिजली विभाग की लापरवाही ! कई बार प्रार्थना पत्र देने के बाद भी नहीं हटा मार्ग के मध्य लगा पोल
July 26, 2025
शाहबाद। हादसा होने के बाद जागना समस्या का समाधान नहीं, समाधान तो तब है जब हादसे का कारण ही समाप्त हो। जी हां, बिजली विभाग द्वारा लापरवाही की हदें इतनी पार कर दी गई हैं कि अनेकों बार बिजली विभाग के कर्मचारियों के साथ भी हुए हादसे से सबक नहीं लिया गया । कहीं दो पोलों के मध्य लटकते हुए तार दुर्घटनाओं का कारण बनते हैं तो वहीं आम रास्ते के बीचों बीच लगा पोल बिजली विभाग की सबसे बड़ी लापरवाही को उजागर करता है। मोहल्ला कानून गोयान में गमा देवत मंदिर के निकट एक पोल लगा हुआ है जो आम रास्ते के बीचों-बीच है, जिससे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। पूर्व वार्ड सभासद जमीरुल हसन द्वारा इस पोल को हटाने की कई बार मांग की गई परंतु बिजली विभाग ने अब तक दिए गए सभी प्रार्थना पत्रों को अनसुना कर दिया और इस तरफ बिल्कुल भी ध्यान नहीं दिया। जबकि सत्यता यह है कि मार्ग के किनारे दूसरा पोल भी लगा हुआ है। परंतु बिजली विभाग इस बीच में लगे हुए पोल को हटाने की जरा सी भी जहमत नहीं उठा रहा। शायद बिजली विभाग को किसी बड़े हादसे का इंतजार है।