पीलीभीत। आरटीओ वीरेंद्र सिंह द्वारा जनपद के विभिन्न स्कूलों के निकट अनाधिकृत एवं पंजीकृत रूप से स्कूली बच्चों को ले जा रहे वाहनों के विरुद्ध विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें स्कूली बच्चों को ला रहे वाहनों की सघन चेकिंग की गई चेकिंग के दौरान छह ऐसे ई रिक्शा वहां उसे स्कूली बच्चों का परिवहन करते पाए गए जिनमें 02 ई रिक्शा की फिटनेस समाप्त हो चुकी थी तथा 04 वहां अपंजीकृत थे। जिन पर कार्यवाही करते हुए दो वाहनों को थाना कोतवाली एवं दो वाहनों को परिवहन कार्यालय में निरुद्ध कर दिया गया। शेष दो वाहनों के विरुद्ध चालान की कार्रवाई की गई।
एआरटीओ द्वारा बताया गया कि पूर्व में भी जनपद के समस्त विद्यालयों के प्रधानाचार्य प्रबंध को इस विषय में पत्र लिखकर उनसे अनुरोध किया गया था कि उनके यहां आने वाले स्कूली बच्चों का आवागमन असुरक्षित वाहनों से न होने दिया जाए।
ऐसे असुरक्षित वाहन जिनकी फिटनेस समाप्त हो चुकी है। वाहन का बीमा, ड्राइवर का डीएल इत्यादि प्रपत्र पूर्ण नहीं है ऐसे वाहनों से स्कूली बच्चों का परिवहन कराया जाना उनकी सुरक्षा के साथ खिलवाड़ है। उन्होंने बताया कि जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में भी शिक्षा विभाग के माध्यम से विद्यालयों को एक सूची तैयार करने के निर्देश निर्गत कराए गए थे। जिसमें उन्हें यह विवरण अंकित करना था कि उनके यहां आने वाले स्कूली बच्चे कौन-कौन से वाहनों से आ रहे हैं तथा उन वाहनों के आवश्यक प्रपत्र पूर्ण है अथवा नहीं।
एआरटीओ द्वारा इस संबंध में अभिभावकों से भी अपील की गई कि वह अपने बच्चों को विद्यालय बेचने हेतु सुरक्षित स्कूली वाहन का ही प्रयोग करें।