कन्नौजः पूर्व विधायक ने पीडीए यात्रा पर निकले सपाई का किया स्वागत
July 17, 2025
गुरसहायगंज/कन्नौज। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी के नेता एवं कार्यकर्ता अभी से जुट गए हैं और समाजवादी पार्टी की नीतियों का प्रचार और प्रसार करना शुरू कर दिया है। इसी क्रम मे जनपद कासगंज निवासी समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता अंकित यादव जो समाजवादी पार्टी की नीतियों को जनता के बीच पहुंचाने हेतु पीडिए यात्रा पर साइकिल से 75 जिलों के भ्रमण हेतु निकले हैं अभी तक 30 जिलों का भ्रमण कर चुके हैं। बुधवार को फर्रुखाबाद की तरफ से आने पर पूर्व विधायक ताहिर हुसैन सिद्दीकी द्वारा स्वागत किया गया व अपने आवास पर विश्राम कराया गया इसके बाद गुरुवार को कन्नौज के लिए रवाना किया गया। पूर्व विधायक ताहिर हुसैन सिद्दीकी ने जानकारी देते हुए बताया कि कल इनका सफर हरदोई के लिए होगा। इस दौरान मुजफ्फर खां आकिल खां गिरीश चंद्र तिवारी सहित कई सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।