लखनऊ: जालसाजों ने युवक से जॉब के नाम पर फर्जी बैंक अकाउंट खोल वैरीफाई के नाम पर हासिल किया डाकूमेंट
July 12, 2025
लखनऊ । कृष्णा नगर कोतवाली इलाके में रहने वाले एक युवक से जालसाजों ने जॉब के नाम पर फर्जी बैंक अकाउंट खोल डाकूमेंट हासिल कर लिया। वहीं पीड़ित ने अपने संग धोखाधड़ी का एहसास होने पर बैंक शाखा सहित स्थानीय कृष्णा नगर कोतवाली में पुलिस से लिखित शिकायत की है। कृष्णा नगर कोतवाली प्रभारी पी के सिंह ने बताया कि मूल रूप से ग्राम अडिलापार पो अमटौरा थाना गीडा जनपद गोरखपुर निवासी प्राँशु पुत्र ओमप्रकाश के अनुसार वह परिवार संग कृष्णा नगर थाना क्षेत्र स्थित मानस नगर में रहते हैं। बीते 26 जून को उसने जॉब के लिए एक ऐप डाउनलोड कर एक आर्ट लाइफ वेलनेस प्राइवेट कंपनी में जॉब के लिए अप्लाई किया था। आरोप है कि कंपनी की तरफ से उन्हें कॉल आया और उनके नाम से बैंक अकाउंट खोलने के लिए कहा गया। पीड़ित ने जब मना किया तो आरोपियों ने उनके वाट्सएप पर बैंक का लिंक भेजकर वीडियो कॉल के जरिए केवाईसी करवाई और फर्जी बैंक अकाउंट खोल दिया। वहीं पीड़ित का कहना था उसके द्वारा ज्वाइनिंग लेटर और एकाउंट नंबर मांगने पर जालसाजों ने ज्वाइनिंग लेटर व एकाउंट नंबर देने से इंकार करने के साथ उसकी काल रिसीव करना बंद कर फोन स्वीच आफ कर लिया । जिसके बाद उसे अपने संग धोखाधड़ी का एहसास हुआ। जिसकी शिकायत उसने दोनों बैंकों यश बैंक व यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक में ईमेल और लिखित रूप से शिकायत करने के साथ स्थानीय कृष्णा नगर कोतवाली में पुलिस से लिखित शिकायत की है। पुलिस के अनुसार पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।