लखनऊ । मोहनलालगंज नगर पंचायत में आने वाले गौरा के मजरा भाटन खेडा गांव को जाने वाले मार्ग की दोनों पटरियों पर झाड़ियों की वजह से वाहन चालकों को आवागमन में होती थी समस्या। भटन खेडा जाने वाले मार्ग की दोनों पटरियों पर इतने झाड़ झंखाड उग आए हैं कि साइकिल, बाइक और पैदल चलने वाले रास्ते व पटरी पर नहीं उतर पाते हैं। जिस कारण आए दिन इस मार्ग पर हादसा हो रहा है।
सत्यम पांडे उर्फ अजय व्यापार मंडल अध्यक्ष मोहनलालगंज चेयरमैन आदि ने बताया कि जब से रस्ता जब से बना हुआ हुआ है, तब से इस मार्ग पर चार पहिया व दो पहिया वाहनों की रफ्तार अधिक तेज हो गई है। तेज गति से सामने या पीछे से आने वाले वाहन से बचने के लिए रस्ते की पटरी पर उतरना जरूरी होता है, लेकिन इस बार की दोनों पटरियों पर इतने झाड़ झंखाड़ उग आए हैं कि उस पर चाह कर भी उतर नहीं मिलता है। जिसका नतीजा होता है कि तेज गति से आने वाले वाहन छोटे, वाहन चालक, साइकिल सवार और पैदल चलने वालों को अपने चपेट में ले लेते हैं। नगर पंचायत क्षेत्र में भाटन खेडा मार्ग पर उगे झाड़ झंखाड़़ को चेयरमैन सत्यम पांडे उर्फ अजय और चेयरमैन प्रतिनिधि राजेश कुमार रावत नेमोहनलालगंज नगर पंचायत कुसी बाबुल पेड़ भाटन खेडा मार्ग पर पटरियों को साफ करती जेसीबी मशीन शनिवार से साफ कराया।