शाहबाद। डंपर के पीछे चल रही कार अचानक डंपर में घुस गई। हादसे में कार के एक साइड की लाइट क्षतिग्रस्त हो गई। इससे बौखलाए कार सवारों ने डंपर को रोककर चालक को पीटना शुरू कर दिया। राहगीरों ने बीच बचाव की कोशिश की तो उन्हें भी बुरा भला सुनाया।
शनिवार को शाहबाद- बिलारी स्टेट हाइवे पर शहीद भगत सिंह के पास कार सवार कई लोगों ने डंपर चालक को रोककर पीटना शुरू कर दिया। राहगीरों ने बीच बचाव करने की कोशिश की तो कार सवारों ने उन्हें भी बुरा भला सुना दिया। राहगीरों में से किसी ने डायल 112 को सूचना देकर मौके पर बुला लिया, थोड़ी ही देर में स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और कार सवारों समेत डंपर चालक को थाने ले आई।