लखनऊ: बाइक सवार लुटेरे सरेराह महिला डाक्टर का मोबाइल फोन छीन फरार
July 04, 2025
लखनऊ । कृष्णा नगर कोतवाली में में घूम रहे बेखौफ बाइक सवार लुटेरों ने गुरुवार को सरेराह महिला डाक्टर का मोबाइल फोन छीन फरार फरार हो गए। कृष्णा नगर कोतवाली प्रभारी पी के सिंह ने बताया कि मूल रूप से प्रशान्त नगर, हैदराबाद निवासी डा. जय श्रावणि दोनेपूडि पुत्री वेंक्टेश्वर राव के अनुसार वह वर्तमान में विभूति खण्ड गोमतीनगर, लखनऊ मे रहती है। वहीं पीड़िता का कहना था कि वह बीते 3 जुलाई की सुबह अपोलो से नाइट ड्यूटी कर घर जा रही थी उस दौरान वह रास्ते में फोन पे बात करने लगी और पीछे से बाइक सवार बदमाश उनका कीमती मोबाइल फोन छीन फरार हो गए। जिसकी जानकारी उन्होंने स्थानीय कृष्णा नगर कोतवाली में पुलिस से की है। पुलिस के अनुसार पीड़ित महिला डाक्टर की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर घटना स्थल के आस पास लगे सीसीटीवी कैमरे में फुटेज खंगाल बाइक सवार लुटेरों की तलाश की जा रही है।