लखनऊ: परिचित ने कम्पनी खोल मुनाफे का लालच दे ठगे लाखों रूपये, मुकदमा दर्ज
July 04, 2025
लखनऊ । कृष्णा नगर कोतवाली इलाके में रहने वाली एक महिला ने अपने पति के परिचित पर कम्पनी खोल मुनाफे का लालच दे लाखों रूपये ठगी का आरोप लगा नामजद मुकदमा दर्ज कराया है।कृष्णा नगर कोतवाली प्रभारी पी के सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र स्थित भोला खेडा, निवासी पुष्पा मिश्रा पत्नी मृत्युंजयनाथ मिश्रा के अनुसार नवीन कुमार श्रीवास्तव और उनके भाई सुनील कुमार श्रीवास्तव ने उनके पति मृत्युंजयनाथ मिश्रा को एक कंपनी खोलने के नाम पर 11 लाख रुपये की ठगी की। पीड़िता का आरोप है कि नवीन कुमार श्रीवास्तव ने उनके पति को एक कंपनी खोलने के नाम पर बातचीत की और उन्हें आश्वासन दिया कि उन्हें हर महीने 25,000 रुपये मिलेंगे। उनके पति ने विश्वास करके अपनी बैंक में जमा 14 लाख रुपये की एफडी तोड़कर 5 लाख रुपये नवीन कुमार श्रीवास्तव के भाई सुनील कुमार श्रीवास्तव के खाते में ट्रांसफर कर दिए। बाद में और भी पैसे ट्रांसफर करवाए गए। वहीं पीड़िता पुष्पा मिश्रा का कहना है कि सुनील कुमार श्रीवास्तव और नवीन कुमार श्रीवास्तव का पेशा ही ठगी और लूट करने का है और उन्होंने पहले भी कई लोगों को ठगा है। जिसके चलते उन्होंने स्थानीय कृष्णा नगर कोतवाली में पुलिस से लिखित नामजद शिकायत की है। पुलिस के अनुसार पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।