गाजीपुरः सऊदी अरब से नही आया चालक का शव,परिवार के लोगो का हाल हुआ बेहाल
July 13, 2025
गाजीपुर। मरदह थाना क्षेत्र के सक्कापुर गोविंदपुर गाँव निवासी अर्जुन यादव परिवार के जीविकोपार्जन के लिए सऊदी अरब गए थे।पत्नी सुमित्रा देवी ने बताया कि वर्ष 2024 में अगस्त माह में ड्यूटी के दौरान पति अर्जुन की तबियत खराब हो गयी थी पत्नी एवं परिवार के लोगो ने तब घर भेजने की गुहार लगाते हुए गाजीपुर जिलाधिकारी,सांसद अफजाल अंसारी,बलिया सांसद सनातन पाण्डेय,सीएम योगी आदित्यनाथ,पूर्व सीएम अखिलेश यादव,पीएम नरेंद्र मोदी आदि को पत्र भेजकर उनको घर भेजवाने के लिए पत्र भेजा।पत्र पर कोई प्रभावी कार्यवाही नही हो सकी।अप्रैल माह 2025 को अर्जुन यादव की वही पर मृत्यु हो गयी।मृत्यु के बाद अप्रैल से अब तक कम्पनी ने घर शव नही भेजा।पत्नी एवं परिवार के लोग शव लाने के लिए सभी को पत्र दे चुके है।समाजसेवी पूर्व जिला पंचायत सदस्य ब्रजभूषण दूबे मंगलवार को सक्कापुर गाँव पहुँच कर मृतक अर्जुन के मासूम बच्चो के साथ सत्याग्रह कर प्रधानमंत्री से पार्थिव शरीर लाने की गुहार लगाई।ब्रजभूषण दुबे ने बताया कि महामहिम राष्ट्रपति को पत्र प्रेषित कर पार्थिव शरीर घर भेजवाने की मांग की गई है अब देखना है कि पीड़ित परिवार को न्याय कब तक मिलेगा।