पीलीभीत। रविवार को राष्ट्रीय प्रजापति महासंघ पीलीभीत द्वारा महाराज दक्ष प्रजापति जयंती एवं प्रजापति प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन शहर के प्रसिद्ध दूधिया नाथ महादेव मंदिर परिसर में श्रद्धा और उत्साह के साथ किया गया। कार्यक्रम में जिले भर से प्रजापति समाज के सैकड़ों लोगों ने भाग लिया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष राजेश प्रजापति ने की, जबकि मंडल उपाध्यक्ष राजेश प्रजापति मुख्य अतिथि और प्रदेश सचिव मास्टर प्रेम शंकर प्रजापति, मुख्य प्रवक्ता परमिंदर प्रजापति (शाहजहांपुर) विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे।समारोह की शुरुआत महाराज दक्ष प्रजापति जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ की गई। इसके पश्चात हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही समाज के वरिष्ठ जनों को पगड़ी पहनाकर और कवि अंकित चक्रवर्ती को विशेष रूप से सम्मानित किया गया।मुख्य अतिथि ने समाज के लोगों से शिक्षा को प्राथमिकता देने और संगठित होकर आगे बढ़ने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि शिक्षित समाज ही आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ता है और सम्मान प्राप्त करता है।मुख्य प्रवक्ता परमिंदर प्रजापति ने समाज में राजनीतिक सहभागिता को बढ़ाने की आवश्यकता बताई और हर परिस्थिति में समाज के साथ खड़े रहने का संकल्प लेने की प्रेरणा दी।
कार्यक्रम का संचालन नगर अध्यक्ष अभिषेक प्रजापति ने किया। समापन के बाद सभी अतिथियों और उपस्थितजनों के लिए भंडारे का आयोजन भी किया गया।
इस अवसर पर जिला प्रभारी धर्मवीर प्रजापति, जिला कोषाध्यक्ष विपिन प्रजापति, जिला सचिव प्रवीन प्रजापति, जिला महामंत्री करन कुमार प्रजापति, सत्य प्रकाश प्रजापति, जिला मंत्री राम कुमार प्रजापति, नगर मंत्री आदित्य प्रजापति, नगर महामंत्री प्रियाशु प्रजापति, नगर सचिव आनन्द प्रजापति, के.के. प्रजापति, भागीरथ प्रजापति, दीपचंद प्रजापति, राजीव प्रजापति, राजेश प्रजापति सहित प्रजापति समाज के सैकड़ों गणमान्य लोग मौजूद रहे।इस आयोजन ने समाज में सामूहिक चेतना, एकजुटता और शिक्षा के महत्व को मजबूती से स्थापित किया।