तालग्राम/कन्नौज। आज दावत-ए-इस्लामी इंडिया के जीएनआरएफ द्वारा जीएनआरएफ वृक्षारोपण अभियान का भव्य शुभारंभ चेयरमैन मोहसिन खान एवं थाना अध्यक्ष प्रभारी शशिकांत कनौजिया एवं कस्बा इंचार्ज दिनेश चन्द्र द्वारा थाना परिसर में पौधा रोपड़ अभियान चलाया गया। बताया गया कि यह अभियान 7 जुलाई से 15 जुलाई 2025 तक चलेगा पौधा लगाना है, पेड़ बनाना है।
मिशन देशभर में पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक सराहनीय कदम उठाते हुए दावत-ए-इस्लामी इंडिया के सामाजिक सेवा प्रकोष्ठ गरीब नवाज़ रिलीफ फाउंडेशन ने एक विशाल वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत की है। यह अभियान 7 जुलाई से 15 जुलाई 2025 तक पूरे भारत में चलाया जाएगा, जिसका उद्देश्य केवल पौधारोपण करना ही नहीं, बल्कि लगाए गए पौधों को पेड़ बनने तक उनकी देखभाल सुनिश्चित करना भी है।
इस अभियान के अंतर्गत देश भर के विद्यालयों, मदरसों, महाविद्यालयों, मस्जिदों, और सार्वजनिक स्थलों पर लाखों पौधे लगाए जा रहे हैं। ळछत्थ् ने इस कार्य को एक धार्मिक कर्तव्य और सामाजिक ज़िम्मेदारी के रूप में लिया है।
जो कोई वृक्ष लगाए, और उससे मनुष्य या जानवर लाभ उठाएं, तो वह उसके लिए सतत पुण्य (सदक़ा-ए-जारिया) बन जाता है। (तफ़सीर कबीर, खंड 6, पृष्ठ 367)
जलवायु परिवर्तन, ग्लोबल वार्मिंग और बढ़ते प्रदूषण के इस दौर में यह अभियान प्रकृति संरक्षण की दिशा में एक मजबूत कदम है। ळछत्थ् के कार्यकर्ता देशभर में प्रकृति को बचाओ विषय पर जनजागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन भी कर रहे हैं।
जीएनआरएफ ने देश के हर नागरिक से अपील की है कि वे इस अभियान में भाग लें और अपने घरों, मोहल्लों, गांवों और संस्थाओं में पौधे लगाएं, उनकी देखभाल करें और उन्हें वृक्ष बनने दें।
क्योंकि सिर्फ पौधा लगाना ही काफी नहीं है, उसे पेड़ बनाना और संरक्षित करना भी ज़रूरी है। इस मौके पर कारी फैज आलम सदस्य इरफान अत्तारी, आसिफ अत्तारी, लालुद्दीन अत्तारी, अब्दुल वाहिद अत्तारी, सलमान असलम, समसाद अंसारी नगर पंचायत के वरिष्ठ लिपिक दीपक सविता अनुज कुमार सहित तमाम लोग मौजूद रहे।