प्रतापगढ़। भारतीय प्रशासनिक सेवा में आईएएस में चयन के उपरांत प्रथम आगमन पर सौम्य शर्मा का हनुमान मंदिर चिलबिला पर भव्य स्वागत किया गया। सुबह से ही सौम्य शर्मा के आगमन की प्रतीक्षा में शहर के गणमान्य लोग अधिवक्ता, हनुमान भक्त, क्लब के पदाधिकारी, व्यापारी आदि ने सौम्य शर्मा के पहुंचने पर फूल मालाओं से लाद दिया। मंदिर पहुंच कर सौम्य शर्मा ने हनुमान जी महाराज का पूजन अर्चन कर आरती की व आशीर्वाद लिया।
कार्यक्रम के संयोजक मंदिर समिति के महासचिव समाजसेवी रोशनलाल उमरवैश्य ने आईएएस में चयन होने पर बधाई देते हुए माता जी की चुनरी, हनुमान जी महाराज की प्रतिमा व पौध देकर सम्मानित किया। इसी के साथ सौम्य के पिता सुरेंद्र शर्मा व उनकी माता जी को भी सम्मानित किया गया। सौम्य के पिता सुरेंद्र शर्मा जी ने कहा कि आज बेटे ने जो मुकाम हासिल किया है हनुमान जी महाराज की कृपा है। इतना बड़ा सम्मान समारोह आयोजित कर रोशनलाल उमरवैश्य, श्याम बाबू, सुरेश चंद्र पांडे नेताजी, व्यापारीगण, अधिवक्तागण ने जो मान बढ़ाया है सभी का मैं बहुत ही आभार ज्ञापित करता हूं। प्रथम आगमन पर सौम्य शर्मा ने कहा कि यह मुकाम माता-पिता जी के आशीर्वाद व हनुमान जी महाराज की असीम कृपा से सफल हो पाया है। आज रोशनलाल उमरवैश्य जी व प्रबुद्धजनों ने इतना बड़ा स्वागत समारोह कार्यक्रम किया मैं सभी के प्रति आभार ज्ञापित करता हूं। इस अवसर पर श्याम बाबू ,प्रभात कुमार, छेदीलाल, छोटेलाल, सुरेश चंद्र पांडेय नेताजी, दिनेश शर्मा, संतोष तिवारी एडवोकेट, देवानंद, संतोष कुमार, सोनू महाराज, अवधेश उपाध्याय, प्रभात शर्मा, राकेश कुमार, अमन, गोलू, आदर्श, विवेक, शनि महाराज, सचिन कुमार, हरिओम पांडे,कुश उमरवैश्य आदि सैकड़ो की संख्या में अधिवक्ता, व्यापारी, एलायंस क्लब के पदाधिकारी, हनुमान मंदिर समिति, समाज के लोगों ने स्वागत किया।