प्रतापगढ़। मोहर्रम के जुलूस चिलबिला अखाड़ा, सोनावा अखाड़ा, साईन अखाड़ा, शाहीन गोड़े के अखाड़ों ने एक से बढ़कर एक हैरतअंगेज करनामें दिखाकर उपस्थित जनमानस को तालियां बजाने के लिए मजबूर कर दिया। चिलबिला के सभी व्यापारियों ने जुलूस का स्वागत किया। प्रतापगढ़ की गंगा जमुनी तहजीब को कायम रखते हुए रामलीला समिति के संरक्षक समाजसेवी रोशनलाल उमरवैश्य, सुरेश अग्रवाल ने हरी झंडी दिखाकर मोहर्रम के जुलूस चिलबिला अखाड़ा, सोनावा अखाड़ा, शाही अखाड़ा गोड़े के जुलूस को रवाना किया। शाहीन अखाड़ा गोड़े के जुलूस को अब्दुल जब्बार की अध्यक्षता में गोड़े से सैकड़ो की संख्या में जुलूस निकाला गया। हैरतअंगेज करनामें दिखाने वाले अखाड़े को शील्ड देकर समाजसेवी रोशनलाल उमरवैश्य, सुरेश अग्रवाल ने सम्मानित किया।
रामलीला समिति के संरक्षक समाजसेवी रोशनलाल उमरवैश्य ने कहा कि प्रतापगढ़ जिले की गंगा जमुनी तहजीब आज भी कायम है हम एक दूसरे के त्योहारों में शामिल होते आ रहे हैं। सभी अखाड़ों के अध्यक्षों को सम्मानित किया गया। हम सब चाहे दुख का त्यौहार हो चाहे सुख का हो एक साथ मनाने के लिए तात्पर्य रहते हैं। यही हमारे हिंदुस्तान की खूबसूरती है इसीलिए भारत की पहचान पूरी दुनिया में है। शाहीन अखाड़ा गोड़े के अध्यक्ष अब्दुल जब्बार ने कहा कि चिलबिला में हर वर्ष हिंदू भाइयों द्वारा जुलूस का स्वागत कर समाजसेवी रोशनलाल उमरवैश्य, सुरेश अग्रवाल द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाता है। मैं उन सब के प्रति आभार ज्ञापित करता हूं। पुलिस प्रशासन का बहुत ही बड़ा सहयोग रहा। मैं जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन का भी आभार ज्ञापित करता हूं। इस मौके पर छेदीलाल, संतोष कुमार, सुनील अग्रवाल, सूरज, अमन, मोहम्मद शाहिद, सुफियान, अब्दुल्ला, मोहम्मद इरशाद, अकरम हुसैन, असलम उस्ताद, रियाज आदि सैकड़ो की संख्या में चिलबिला के व्यापारीगण उपस्थित रहे।