संग्रामपुर: सड़क दुघर्टना तीन घायल एक हुआ रेफर
July 26, 2025
संग्रामपुर/अमेठी। थाना संग्रामपुर क्षेत्र के खौपुर बुजुर्ग निवासी गोरे यादव पुत्र फूलचंद उम्र 24 वर्ष अपनी बहन के घर क्षेत्र के रामापुर रामगढ़ से वापस लौट रहे थे विशेषरगंज - कालिकन मार्ग के गणेश देवतन मोड़ नाई के दुकान के सामने मोटरसाइकिल अनियंत्रित हो गई और मोटरसाइकिल पूरे भुवाला मजरा भवसिंहपुर निवासी जयकरन यादव के लड़के से टकरा गई ।इस दुर्घटना में तीन लोग घायल हो गए एम्बुलेंस के माध्यम से तीनों लोगों को नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संग्रामपुर लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद गोरे को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।घायल की बहन ने बताया कि मंगलवार को गुड़िया पर्व है जिसमें मायके से कुछ न कुछ उपहार के रूप में जाता है मेरा भाई गोरे अपने गांव के आशीष के साथ कुछ समान उपहार के रूप में मेरे घर मोटरसाइकिल से रामापुर ले गये थे लेकिन आते वक्त सड़क दुघर्टना में घायल हो गये।इन घायलो में आशीष और जयकरन के पुत्र को प्राथमिक उपचार के बाद घर जाने को सलाह दी गई वहीं गोरे को रेफर किया गया।