बाराबंकी। व्यापारी हित सर्वोपरि, व्यापारी एकता जिंदाबादष् के संकल्प के साथ उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन की जिला टीम का विस्तार समारोह रविवार को हरख ब्लॉक सभागार में संपन्न हुआ। इस मौके पर जिला अध्यक्ष इंजीनियर जयदीप सिंह का जोरदार स्वागत किया गया।
कार्यक्रम संयोजक व जिला उपाध्यक्ष वीरेंद्र वर्मा ने सभी व्यापारियों व पदाधिकारियों का स्वागत किया। सभा में मौजूद व्यापारियों की सहमति से चट्टान सिंह को हरख बाजार अध्यक्ष और श्याम गुप्ता को सूरतगंज बाजार अध्यक्ष नियुक्त किया गया। साथ ही कृष्णा चैहान को युवा जिला अध्यक्ष के पद पर मनोनीत किया गया।इस अवसर पर जिला महामंत्री भूपेंद्र शुक्ला, जिला उपाध्यक्ष कृपाशंकर शुक्ला, मोनू त्रिवेदी, पुरुषोत्तम टंडन, कोषाध्यक्ष मयंक गुप्ता, विधिक सलाहकार ऋषि कालरा, मीडिया प्रभारी अमरेश शुक्ला, सहित संगठन के तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे।