लखनऊः बेलगाम अवैध खनन रू सैरपुर क्षेत्र में किया जा रहा है मिट्टी खनन, जिम्मेदार नहीं दे रहे ध्यान, खनन विभाग पर गंभीर सवाल
July 03, 2025
लखनऊ। राजधानी लखनऊ जिले के सैरपुर थाना क्षेत्र स्थित सरौरा गांव में अवैध खनन धड़ल्ले से किया जा रहा है। यह स्थिति स्थानीय पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े करती है कि क्या उन्हें इसकी जानकारी नहीं या इसमें उनकी मिलीभगत हैं। वहीं सूत्रों के मुताबिक, चैंकाने वाली बात यह है कि बीकेटी तहसील क्षेत्र के कई थान क्षेत्रों में अवैध तरीके से रात में मिट्टी खनन किया जाता है। कही जेसीबी डंपरों से,तो कही ट्रैक्टर ट्राली और जेसीबी लगाकर रात के अंधेरे में मिट्टी खनन का काम किया जाता है। वहीं मिट्टी के ढेर राष्ट्रीय राजमार्गों निर्माणाधीन मकानों, प्राइवेट प्लाटिंगों, प्राइवेट संस्थानों में दिखाई देते हैं, मिट्टी का कारोबार इस कदर क्षेत्र में किया जा रहा है, कि पांच हजार से लेकर सात हजार और आठ हजार तक एक मिट्टी के डंपर की कीमत होती हैं। इससे साफ है कि अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के बजाय, उन्हें सरकारी संरक्षण मिल रहा है। वहीं प्रशासन की खामोशी और कार्रवाई न होने से क्षेत्र में अवैध खनन लगातार बढ़ रहा है। जिससे पर्यावरण को भी भारी नुकसान हो रहा है। स्थानीय नागरिक इस गंभीर मुद्दे पर तत्काल और प्रभावी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।