लखनऊ: बेकाबू कार ने ली महिला की जानरू बेटी की दवा लेने जा रहे परिवार पर कहर
July 03, 2025
लखनऊ। लखनऊ के मड़ियांव इलाके में एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई, जबकि उसका पति और बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए। बता दें कि घटना बुधवार रात करीब 9 बजे की है, जब परिवार अपनी 6 महीने की बेटी के लिए दवा लेने जा रहा था। अनियंत्रित कार ने पीछे से उनकी बाइक में टक्कर मार दी, जिससे यह भयानक हादसा हुआ।वहीं जानकारी के अनुसार, फैजुल्लागंज निवासी रंजीत गुप्ता अपनी पत्नी शिवानी और बेटे युवान के साथ 6 महीने की बेटी काव्या की दवाई लेने के लिए डॉक्टर के पास जा रहे थे। मोहिबुल्लाहपुर रेलवे स्टेशन के पास पहुंचते ही पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। वहीं टक्कर इतनी भीषण थी कि शिवानी और उनकी गोद में बैठी बेटी बाइक से नीचे गिर पड़े, चश्मदीदों के मुताबिक, टक्कर मारने के बाद कार चालक रुका नहीं, बल्कि उसने शिवानी के सिर पर गाड़ी चढ़ा दी और मौके से फरार हो गया। इस दर्दनाक हादसे में शिवानी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं रंजीत और बेटा युवान बाइक गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका उपचार जारी है। शिवानी के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। वहीं मृतका के भाई आकाश ने बताया कि रंजीत घर के पास ही फास्ट फूड का ठेला लगाते हैं। उन्होंने पुलिस से सीसीटीवी फुटेज की मदद से घटना की जांच करने और आरोपी चालक को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है। पुलिस फरार कार चालक की तलाश में जुट गई है।