शाहबाद। एसडीएम, तहसीलदार व सीओ की अध्यक्षता में अमन कमेटी की एक बैठक कोतवाली परिसर में आयोजित की गई जिसमें कांवड़ यात्रा में जाने वाले जत्थों के सदस्यों को बुलाया गया था। बैठक में बोलते हुए ग्राम परित से आए नरेश चंद्र पाठक ने मौजूद लोगों को समझाया मार्ग पर चलते समय बड़े-बड़े डीजे लगाकर ध्वनि प्रदूषण करने से भगवान भोलेनाथ प्रसन्न नहीं होते हैं भगवान भोलेनाथ हमारे मन की सच्ची भावना से प्रसन्न होते हैं इसलिए ना तो ज्यादा बड़े-बड़े डीजे लगे और ना ही ज्यादा तेज आवाज में उसे बजे पूरी सच्ची भावना के साथ नाश्ते घूमते मौज मस्ती करते हुए मार्ग में चलें और जल लेकर वापस आए परंतु इस बात का ध्यान रखें कि मार्ग में आपकी वजह से किसी को कोई भी किसी भी तरह की परेशानी ना हो।
पुलिस क्षेत्राधिकारी हर्षिता सिंह ने लोगों की समस्याओं को सुना और उन्हें विश्वास दिलाया कि सुरक्षा की दृष्टि से किसी भी प्रकार की परेशानी कांवड़ यात्रा में जाने वाले लोगों को नहीं होने दी जाएगी। लक्खी बाग शिव मंदिर और परौता शिव मंदिर के साथ-साथ क्षेत्र में सभी शिव मंदिरों पर पुलिस की व्यवस्था रहेगी। उप जिलाधिकारी हिमांशु सिंह ने भी लोगों से कहा कि पिछले त्यौहार रजिस्टर में देखने से पता चलता है कि शाहबाद क्षेत्र बहुत ही शांतिप्रिय क्षेत्र है यहां के लोग एक दूसरे के त्योहारों में सहयोग करते हुए शांतिपूर्वक पर्वों को संपन्न कराते हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस बार भी क्षेत्र में कांवड़ यात्रा शांतिपूर्वक निकलेगी। उन्होंने कांवड़ यात्रा में जाने वालों से कहा कि वह पूरे मन से कांवड़ यात्रा में जाएं और पवित्र नदियों का जल भरकर लाएं, परंतु जाते और आते समय ऐसा कोई भी कार्य न करें जिससे छोटी सी बात बड़ी बने। परौत शिव मंदिर पर जाने वाले खस्ताहाल मार्ग को भी उन्होंने शीघ्र ही ठीक कराने का आश्वासन परौता से आए लोगों को दिया। उन्होंने कहा कि मंदिरों पर प्रकाश व साफ सफाई की व्यवस्था के निर्देश नगर पंचायत को दे दिए गए हैं। बाकि तहसील का स्टाफ भी ड्यूटी पर रहेगा ।इस बैठक में तहसीलदार अमित कुमार, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पंकज पंत,क्राइम इंस्पेक्टर रविंद्र सिंह, उप निरीक्षक आदेश कुमार, उप निरीक्षक दिलीप कुमार, नरेश चंद्र पाठक सहित अनेकों लोग रहे।