शाहबादः एसपी के आदेश पर हुई रिपोर्ट दर्ज
July 05, 2025
शाहबाद। मोहल्ला वेदान निवासी 35 वर्षीय अबरार पुत्र अनवर ने कोतवाली में अपने भाई और भावज के खिलाफ मारपीट की रिपोर्ट दर्ज कराई है ।अबरार के अनुसार लगभग 10 दिन पूर्व वह अपनी दवाई लेने मुरादाबाद गया था जब वह लौटकर आया तब उसकी पुत्री ने बताया कि चाचा इकरार ने उसके साथ अश्लील हरकतें की। अबरार का आरोप है कि जब उसने अपने भाई इकरार से इस तरह की अश्लील हरकतों के बारे में पूछा तब वह आग बबूला हो गया और उसे गंदी-गंदी गालियां देना प्रारंभ कर दिया । अबरार के अनुसार इस बात की शिकायत जब उसने अपनी मां से कही तब घर की बात कहते हुए इकरार को समझा देने की बात कही। परंतु इकरार की पत्नी रुबीना भी निकल आई और उसे गंदी-गंदी गालियां देते हुए लाठी डंडों से उस पर बार भी किया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस अधीक्षक को प्रार्थनापत्र देकर उसने अपने भाई और भावज के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।