तालग्राम/ कन्नौज। शासन द्वारा निर्गत आदेश के अनुपालन में नगर पंचायत तालग्राम में चेयरमैन मोहसिन खान एवं अधिशाषी अधिकारी श्यामेन्द्र मोहन चैधरी के निर्देशन में आज चेयरमैन मोहसिन खान जी द्वारा बताया गया कि पौधरोपण करने के साथ साथ उनका संरक्षण भी जरूरी है जब तक वो एक वृक्ष का रूप ना ले इनकी देखभाल करें। कम से कम एक पौधा हर शख्स को लगाना चाहिए। पृथ्वी पर अधिक पेड़ पौधे होंगे तो हमारा वातावरण भी शुद्ध रहेगा। यह बात शनिवार को अभियान के तहत नगर वासियों से अपील की। वृक्षारोपण अभियान एक पेड़ माँ के नाम लगाकर शुरूआत की गयी। जिसमे आज दिनांक 05/07/2025 को नगर में चिन्हित चन्दन सैय्यद की भूमि पर लगभग 250 पौधे रोपित किये गये। नगर पंचायत तालग्राम द्वारा उक्त चिन्हित भूमि पर लगभग 40 बीघा भूमि है। जिसमे हर प्रजाति के वृक्ष लगाए गये।
उक्त वृक्षारोपण अभियान में नगर पंचायत के सभासद उमेश कुमार, अतुल गुप्ता राजेश शर्मा, कादिर मंसूरी, राशिद अंसारी एवं स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत जिला परियोजना प्रबंधक डी0पी0 एम0 शिवम् कुमार एवं नगर पंचायत के वरिष्ट लिपिक दीपक सविता, नितेश सिंह आमिर गोकरन रवी शर्मा नरेन्द्र सिंह रामवेदी शर्मा सलमान व सफाई नायक, सन्तराम अनमोल फिरोज हरिश्चन्द्र विकास भारती आदि कर्मचारीगण एवं नगर के गणमान्य व्यक्ति मुन्ना भाई, रामलखन रामशंकर आदि लोंग मौजूद रहें।