शाहबाद: पेट दर्द से किशोर की,मौत परिवार में कोहराम
July 02, 2025
शाहबाद। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में पेट दर्द से किशोर की तबियत बिगड़ गई। तबियत बिगड़ने पर उसे निजी चिकित्सक के यहां भर्ती कराया गया। लेकिन प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने हाथ खड़े कर दिए। इसके बाद उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहाबाद लाया गया। । जहां चिकत्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कोतवाली क्षेत्र के गांव नवाबपुरा निवासी नन्हे के बारह वर्षीय बेटे सूरज को बुधवार सुबह पेट दर्द की शिकायत हुई। दर्द बड़ा तो परिजन उसे शाहबाद में एक निजी चिकित्सक के यहां ले आए। जहां चिकित्सक ने उसकी हालत नाजुक देखते हुए से रेफर कर दिया। इस पर परिजन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहबाद ले आए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अचानक हुई इस मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।