बाराबंकीः 281 ग्राम मार्फीन के साथ 4 तस्कर गिरफ्तार, भेजे गए जेल
July 02, 2025
मसौली/ बाराबंकी। मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे नशा विरोधी अभियान के तहत मसौली पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह की टीम ने धरौली तिराहे से चेकिंग के दौरान 281 ग्राम मार्फीन के साथ चार युवकों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपियों में मोहल्ला मस्ताना नगर निवासी मो. सालिम, कटरा मसौली निवासी मैनुद्दीन उर्फ सारिक, शहाबपुर निवासी मो. कैफ और मो. फजल शामिल हैं।पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे अपने निजी शौक पूरे करने के लिए नशे की तस्करी कर रहे थे। चारों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। यह कार्रवाई चैकी प्रभारी अभिनंदन पांडेय, उपनिरीक्षक अभय गुप्ता और उमेश प्रसाद की संयुक्त टीम द्वारा की गई।नशे के खिलाफ मुहिम को मिली बड़ी सफलता मिली है, लेकिन सवाल यह भी है आखिर कब रुकेगी नौजवानों की बर्बादी की ये राह?।