शाहबाद: सवारी भर कर ला रहे टेंपो से टकराकर साइकिल सवार घायल
July 02, 2025
शाहबाद। नगर के बिलारी चैराहे के निकट साइकिल से आ रहे एक व्यक्ति को सामने से आ रहे टेंपों ने टक्कर मार दी जिससे वह साइकिल सहित गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए । घटना बुधवार की सुबह लगभग 10 बजे की है जब ग्राम नवाबपुरा निवासी राजवीर पुत्र झाऊ प्रतिदिन की भांति साइकिल से दूध लेकर नीरज ज्वेलरी शॉप पर आ रहे थे वह ज्वेलरी शॉप पर ही कार्य भी करते हैं। बिलारी चैराहे पर स्थित काली मंदिर से कुछ आगे भाजपा कार्यालय के सामने वह सेफनी की ओर से सवारी भरकर ला रहे टेंपो से जा टकराए और साइकिल सहित मार्ग पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। टेंपो सेफनी निवासी इस्लाम चला रहे थे, उन्होंने मानवीयता का परिचय देते हुए सर्वप्रथम राजवीर के फोन से उनके परिजनों को सूचित किया और स्वयं राजवीर को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहबाद पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने राजवीर को प्राथमिक उपचार दिया और सर में लगी गंभीर चोट व कंधे के फ्रैक्चर को देखते हुए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। वहीं दूसरी ओर दोनों पक्षों में इलाज करवाने को लेकर आपसी बातचीत चली, जिस पर टेंपो चालक ने इलाज के दौरान आने वाली अनुमानित धनराशि देकर घायल के परिजनों से समझौता किया ।