लखनऊ । उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास, निर्यात प्रोत्साहन, एनआरआई व निवेश प्रोत्साहन मंत्री नंद गोपाल नंदी के जन्मोत्सव के अवसर पर शनिवार को मलिहाबाद स्थित श्री गोपेश्वर गौशाला परिसर में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्राचीन गोपेश्वर महादेव और चिंताहरण हनुमानजी के पावन दरबार में मंत्री नंदी के सुखी, समृद्ध और निरोग जीवन की कामना करते हुए भव्य रुद्राभिषेक किया गया।
यह कार्यक्रम मंत्री की पत्नी अभिलाषा गुप्ता नंदी पूर्व महापौर प्रयागराज के निर्देशन में गौशाला परिवार के सानिध्य में महंत कैवल्य गिरी महाराज की उपस्थिति में संपन्न हुआ। रुद्राभिषेक से पूर्व गौपूजन भी किया गया जिसमें सैकड़ों की संख्या में लोगों ने उपस्थित होकर अपनी शुभकामनाएँ अर्पित कीं।
इस अवसर पर गौशाला प्रबंधक एवं प्रान्त गौसंवर्धन प्रमुख उमाकांत गुप्ता,धर्मेंद्र प्रधान पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष लखनऊ,जिला सहकारी बैंक के डायरेक्टर पंकज गुप्ता, व्यापार मंडल माल नेता गोपाल गुप्ता,देवम लॉन के एमडी विकास पाठक, पूर्व प्रधान महमूद नगर रिजवान, प्रमोद पाठक सहित सैकड़ों गणमान्य व्यक्ति और कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी ने मंत्री नंद गोपाल नंदी को जन्मदिन की बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।यह आयोजन मंत्री नंद गोपाल नंदी के सार्वजनिक जीवन में उनके योगदान और उनकी लोकप्रियता को दर्शाता है जहाँ उनके जन्मोत्सव को एक धार्मिक और सामाजिक कार्यक्रम के रूप में मनाया गया।उमाकांत गुप्ता ने कहा कि ऐसे आदर्श और प्रेरणादायी व्यक्तित्व के धनी नंदगोपाल नंदी के पुनर्प्राप्त, जन्मदिवस पर भगवान की पूजा-अर्चना कर उनके दीर्घायु की कामना की। और एक भंडारे का आयोजन किया। इसके साथ इस आयोजन में क्षेत्र के सैकड़ो लोगों ने भाग लिया एवं मंत्री जी की लंबी आयु के लिए कामना की उसके साथ यह बताते हुए अत्यंत हर्ष है कि श्री गोपेश्वर महादेव मंदिर की पुनः प्राण प्रतिष्ठा आज ही के दिन हुई थी जो योगेश व्यास के द्वारा अजय याज्ञनिक की पवित्र उपस्थिति में संपन्न हुई थी।