बलिया। डीएम एवं एसपी ने समीक्षा अधिकारी व सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा को सकुशल, नकल विहीन व सुचितापूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए जनपद में बनाए गए विभिन्न परीक्षा केंद्रों का किया भ्रमण। ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों को देते रहे आवश्यक दिशा निर्देश।
जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह एवं पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने रविवार को उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित समीक्षा अधिकारी व सहायक समीक्षा अधिकारी (प्रारम्भिक परीक्षा) परीक्षा को निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार सकुशल, नकलविहीन व सुचितापूर्ण ढंग से सम्पन्न कराए जाने के दृष्टिगत जनपद में बनाए गए परीक्षा केंद्रों मुरली मनोहर टाउन डिग्री कॉलेज, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, राजकीय इंटर कॉलेज, सतीश चंद्र कॉलेज बलिया का भ्रमण कर आयोजित परीक्षा को सकुशल व निर्विघ्न रूप से संपन्न कराने के दृष्टिगत केंद्र पर उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते रहे।
उन्होंने परीक्षा केंद्रों पर स्थापित कंट्रोल रूम पहुंचकर वहां पर सीसीटीवी की क्रियाशीलता व अन्य व्यवस्थाओं को देखा है तथा संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए। जिलाधिकारी ने ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों से आयोजित परीक्षा के बारे में जानकारी लेते हुए लोक सेवा आयोग के दिशा- निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित कराते हुए परीक्षा को सकुशल ढंग संपन्न कराने के निर्देश दिए।