अमेठीः मोटरसाइकिल चोरी का खुलासा! दो अन्तर्जनपदीय शातिर वाहन चोर गिरफ्तार
July 27, 2025
अमेठी। जनपद की अमेठी पुलिस को बडी सफलता हांथ लगी लगी है। पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी का खुलासा करते हुये दो अन्तर्जनपदीय शातिर वाहन चोरो को गिरफ्तार कर आधा दर्जन से ज्यादा चोरी की मोटरसाइकिल बरामद किया है। पुलिस अधीक्षक श्रीमती अपर्णा रजत कौशिक के निर्देशन में एवं अपर पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में जनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत चेकिंग के दौरान मो0 सलमान पुत्र मो0 जमाल निवास ग्राम ठेगहा थाना संग्रामपुर जनपद अमेठी उम्र करीब 32 वर्ष व प्रीतम वर्मा पुत्र मुरली वर्मा निवासी ग्राम भवानीपुर तलिया थाना संग्रामपुर जनपद अमेठी उम्र करीब 25 वर्ष को गिरफ्तार किया गया है। प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार सिंह ने बताया कि पूछतांछ मे बताया कि मो0 सलमान व प्रीतम वर्मा ने बताया कि हम दोनों लोग मिलकर यह मोटरसाइकिल लगभग 15 दिन पहले मुंशीगंज रोड कस्बा अमेठी एचडीएफसी बैंक के सामने से चोरी किया था। दोनों व्यक्तियों को पुलिस हिरासत में लेकर गहनता से पूछताछ करने पर बताया कि हम दोनों लोग मिलकर अमेठी व आसपास के कस्बों एवं पड़ोसी जनपदों रायबरेली, सुलतानपुर, प्रतापगढ़के विभिन्न स्थानों से मोटरसाइकिलों की चोरियां करके थानाक्षेत्र संग्रामपुर के मल्हूपुर में उमापुर मोड़ के पास प्रीतम वर्मा की मोटरसाइकिल मरम्मत की दुकान पर ले आते हैं जहां हम दोनों मिलकर चोरी की मोटरसाइकिलों की नम्बर प्लेट हटा देते हैं या नंबर मिटा कर, गाड़ियों के पुर्जे खोलकर अथवा काटकर अलग-अलग जगहों पर कबाड़ में बेच देतें हैं । दुकान से बरामद दोनों स्प्लेण्डरमोटरसाइकिलों के विषय में पूछने पर दोनों अभियुक्तों ने बताया कि एक स्प्लेण्डरकरीब डेढ़ माह पहले कस्बा गौरीगंज से तथा दूसरी स्प्लेण्डर करीब 02 माह पहले रेलवे स्टेशन गौरीगंज से चोरी किया था । इसके अतिरिक्त बरामद अन्य खुलेध्कटे हुए पुर्जों के विषय में पूछताछ करने पर दोनों अभियुक्तों ने बताया कि हम दोनों लोगों ने मिलकर जनपद अमेठी, रायबरेली, प्रतापगढ़ व सुलतानपुर से मोटरसाइकिलें चोरी किया था तथा बेचने हेतु मोटरसाइकिलों को खोलकर/काटकर उनके पुर्जों को अलग-अलग करके रख लिया था, यह पुर्जें व उन्हीं चुराई हुई मोटरसाइकिलों के हैं। प्रभारी निरीक्षक श्री सिंह ने बताया कि अभियुक्तो के पास से चोरी की 09 मोटरसाइकिलें सहित 01 ग्लाइंडर व 01 बेल्डिंग मशीन बरामद किया है।