बलिया। हल्दी थाना क्षेत्र के नंदपुर ढाले के सामने शनिवार के दिन मोटर साइकिल व कार की टक्कर में मोटर साइकिल सवार घायल हो गया। पुलिस की मदद से घायल को जिला अस्पताल भेजा गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
बता दें कि थाना क्षेत्र के सीताकुंड निवासी राहुल पांडेय (24) पुत्र नरेंद्र पांडेय अपनी मोटर साइकिल से नंदपुर से हल्दी की तरफ जा रहे थे कि अचानक उनकी टक्कर नंदपुर ढाले पर बैरिया की तरफ से आ रही ग्रांड वितारा कार से हो गई।जिसमें राहुल पांडेय बुरी तरह से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल भेजवाया जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने कार को अपने कब्जे में ले लिया है। साथ ही मामले की छानबीन की जा रही है।