संग्रामपुरः विशेश्वरगंज में चला जन आरोग्य मेला
July 27, 2025
संग्रामपुर/अमेठी। रविवार को सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का आयोजन किया जाता है इसी कड़ी में आज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र विशेश्वरगंज में डॉक्टर उमेश सिंह की देखरेख में स्वास्थ्य में लेकर आयोजन किया गया इस मेले में 60 मरीज पंजीकृत हुए जिसमें दो गर्भवती महिलाएं भी शामिल है पंजीकृत मरीजों में 18 मरीजों की लैब के तहत जांच की गई।वहीं इस कार्यक्रम के तहत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चण्डेरिया में 55 मरीज पंजीकृत हुए जिसमें दो गर्भवती महिलाएं शामिल रहे 16 मरीजों की लैब टेक्नीशियन काजल नायक ने जांच की सभी मरीजों को मुफ्त दवा वी मुक्त सलाह दी गई। कार्यक्रम में फार्मासिस्ट कमलेश सिंह अरुण मिश्रा, हरिनाथ आंगनबाड़ी आशा बहू सहित पूरी पैरामेडिकल टीम कार्यक्रम में शामिल रहे।