जामो: डीएम साहब! बिना परमिट बच्चे ढो रहे हैं स्कूली वाहन! डग्गामर वाहन भी पुलिस को दे रहे चुनौती, कार्यवाही कब ?
July 27, 2025
जामो/अमेठी। आरटीओ साहब अमेठी जामो जिले को जोड़ने वाला एक मुख्य विकसित कस्बा है जहां पर अनेक विद्यालय संचालित है जिसमें जो विद्यालयों में सवारियां ढो रहे हैं वाहन उसमें जिनकी क्षमता 40 है वह 80 जिनकी छमता 10 है वह 20 बच्चों को लेकर के पराटा भर रहे हैं भूसा की तरह इसी के साथ ही जामों से वारिसगंज मार्ग जामों से जगदीशपुर मार्ग और जामों से गौरीगंज मार्ग पर जो वाहन चलते हैं उसमें कई वाहन ऐसे हैं जो काफी पुराने हो चुके हैं
उनके साथ में कभी भी घटना हो सकती है बिना नंबर के वह सवारियां ढोते देखे जाते हैं क्या आप इन वाहनों पर कार्रवाई करेंगे जिसमें एक वाहन मूंघी का है जो जामों से जगदीशपुर जामों से हलियापुर जामों से वारिसगंज और जामो से गौरीगंज बे हिचक फर्रटा भरते है जिसके गाड़ी का सब कुछ गड़बड़ है नंबर तक नहीं है साथ ही बड़े हादसे का इंतजार कर रहे हैं जिम्मेदार अधिकारी, एक स्कूली (वैन मारूति ओमिनी)डग्गामार बिना परमिट 30 से अधिक बच्चों को लादकर चलाई जाती है, और मिनी बस की तो पूछो ही मत 40 सीटर बस में 80 से अधिक बच्चे, तिपहिया आटो पर 20 से अधिक बच्चे जिसमें मुख्यतः केडी पब्लिक स्कूल अलीपुर,आर एस पब्लिक स्कूल शाल्हापुर ,आर सिटी मांटेसरी स्कूल जामों, आशा है जनहित में बच्चों और सवारी के साथ कोई हादसा ना हो जांच पड़ताल का अभियान चलाएंगे आरटीओ साहब जामों में भी।